घर में सो रही महिला पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है, गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जायजा लिया है।
जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गंधपी मजरे राम सांडा निवासी सरस्वती (46) पत्नी रामसजीवन शुक्रवार की रात अपने परिजनों के साथ एक ही कमरे में सो रही थी, इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने कमरे के बाहरी दीवार के छेद से ईंट निकालकर उस पर तेजाब से हमला कर दिया।
झुलसी महिला की चीख पुकार सुनकर परिजनों समेत काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में परिजन सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है जिसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है, प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।