Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ACP ने की पत्नी-भतीजे की गोली मारकर हत्या, खुद को भी कर लिया शूट

ACP Bharat Gaikwad

ACP Bharat Gaikwad

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ (ACP Bharat Gaikwad) ने अपनी पत्नी और भतीजे को गोली मार दी, जिसके बाद उन्होंने खुद को भी शूट कर लिया। रविवार की रात करीब 3.30 बजे एसीपी भरत ने इस घटना को अंजाम दिया। भरत की पत्नी और बच्चे यहां पुणे में ही रहते थे।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एसीपी भरत (ACP Bharat Gaikwad) ने अपनी पत्नी को मोनी को गोली मारी थी, जिसकी आवाज सुनकर दीपक भतीजा ऊपर आया था, तब उसे भी गोली मार दी। बाद में एसीपी भरत ने खुद को शूट कर लिया। स्थानीय पुलिस ने तीनों की मौत की पुष्टि की है।

भरत गायकवाड़ को हाल ही में मिला था प्रमोशन, बने थे ACP

बता दे कि भरत गायकवाड़ अमरावती शहर के राजापेठ डिवीजन के एसीपी थे। उनकी उम्र 57 साल थी। हाल ही वह सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से प्रमोशन होकर एसीपी बने थे और अमरावती में पोस्टिंग हुई थी। परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे यह घटना घटी।

भरत गायकवाड़ ने पहले अपने पास मौजूद रिवॉल्वर से पत्नी मोनी गायकवाड़ (44) को गोली मारी। चाचा के कमरे से गोली की आवाज सुनकर भतीजा दीपक गायकवाड़ (35) जब वहां पहुंचा तो भरत गायकवाड़ ने उसे भी गोली मार दी।

RSS के वरिष्ठ नेता मदन दास का निधन, पीएम मोदी बोले- बहुत कुछ सीखा उनसे

इस दौरान भरत ने अपनी मां और बेटे सुहास गायकवाड़ को दरवाजे के पासे धकेल दिया और दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा बंद करने के बाद एसीपी भरत गायकवाड़ ने खुद के सिर में भी गोली मार ली, जिससे उनकी भी मौत हो गई। बेटे सुहास ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में तीनों को नजदीकी ज्यूपिटर अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना में लाइसेंसी रिवॉल्वर इस्तेमाल हुई या कोई दूसरी, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Exit mobile version