बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। हालांकि वे सोशल मीडिया पर कुछ खास रूचि नहीं रखते लेकिन सोशल मीडिया उन पर जरूर अपनी रूचि रखती है। दरअसल वे हाल ही में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर आमिर का न्यू लुक फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बुधवार को अमिर को बांद्र में एक रिकॉर्डिग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान सबकी नजर आमिर के हेयर स्टाइल पर थी साथ ही ये बातें भी होनी लगीं कि कहीं फिल्म में उनका लुक एसा ही तो नहीं है।
आमिर हाल ही में अपनी पत्नी किरण राव, बेटे आजाद और मां जीनत के साथ पंचगनी के अपने फार्महाउस से छुट्टियां बिता कर लौटे हैं। हालांकि पास में ही आमिर के फिल्म का सेट भी था जहां वो साथ-साथ शूट भी कर रहे थे। बांद्रा में आमिर अपनी फिल्म की डबिंग के लिए आए थे। उन्होंने लूज फिटेड कार्गो शॉर्ट्स और सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी। उनके इस अलग अंदाज से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म में नजर आने वाला उनका न्यू लुक है। उनके बाल बहुत छोटे हैं और बिल्कुल आर्मी स्टाइल में कटे हैं।
ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ऋत्विक और आशा, बताई पूरी बात
रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर की लाल सिंह चड्ढा में नागा चैतन्य भी नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो नागा चैतन्य ने इस प्रोजेक्ट पर में अहम किरदार निभाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर लिया है। हालांकि बस अभी तक चैतन्य की तरफ से इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। नागा चैतन्या द फैमिली मैन 2 में नजर आईं सामंथा अक्किनेनी के पति और नागा सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं। ऐसे में लाल सिंह चड्ढा को लेकर अब फैंस के बीच और उत्सुकता बढ़ गई है।