देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा हैं। जहां एक ओर सरकारें कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में पूरी तरह से जुटी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ फिल्मी हस्तियां भी हर तरह से मदद के लिए आगे आ रही हैं। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के सभी स्टार्स लोगों की मदद कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार ने लोगों की सहायता करने का जिम्मा उठाया है। अभिनेता लोगों तक आर्थिक मदद पहुंचाई है।
दरअसल एक्टर अजित कुमार ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वर्कर्स के लिए एफईएफएसआई (फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया) के जरिए दस लाख रुपये की आर्थिक मदद की है। ताकि छोटे मजदूरों को अपनी जीविका के लिए संघर्ष न करना पड़े। इस बात की जानकारी मशहूर निर्माता-निर्देशक आरके सेल्वामणि ने दी है। उन्होंने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया कि तमिलनाडु फिल्म इंडस्ट्री में 31 मई तक के लिए सभी टीवी सीरियल्स की शूटिंग को रोक दिया गया है।
सपना चौधरी ने एक बार फिर ढाया कहर, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
आरके ने आगे बताया कि टीवी धारावाहिकों के लिए फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन के काम को भी रोक दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अजित कुमार की ओर से इंडस्ट्री के वर्कर्स को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने पर उनका शुक्रिया अदा किया है।