Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुरानी यादों को ताज़ा कर भावुक हुए अभिनेता Ayushman khurana

Ayushman khurana

Ayushman khurana

हिंदी सिनेमा में ऐसे कम ही कलाकार रहे हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में बुलंदियां हासिल की हों। इन्हीं में से एक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर आज नौ साल पूरे हो गए हैं। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री का वो चहेरा हैं जिसे शायद ही कोई ना जनता हो। बता दे आज ही कि दिन 20 अप्रैल को आयुष्मान ने इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था। आज उनको पूरे 9 साल हो गए हैं। साथ ही आज ही के दिन उनकी फिल्म विकी डोनर रिलीज हुई थी। इस खास मौके पर आयुष्मान खुराना ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद कहा है। आयुष्मान लिखते हैं कि, ‘अगर मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है यह कल की ही बात है। संयोग से अंक भी एक ही है जिसमें थोड़ी हेर-फेर है।

विदेश में होनें के बाद भी प्रियंका को भारत की चिंता सता रही

वे आगे कहते है कि यह शॉट सॉन्ग, कोठे उत्ते बैठे आखियां मिलांदे की शूटिंग को याद दिलाता है। मैंने दिल्ली के राजौरी गार्डन के करीब इस स्थान पर शूटिंग के दौरान पानी दा रंग की इस कविता को लिखा था। इस सॉन्ग को शूट करते वक्त मेरे पेट में तितलियां उठ रही थीं। मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हर दिन शूजित दा के साथ क्रिकेट और फुटबॉल खेला है।’

अपने पोस्ट में आगे लिखते हुए आयुष्मान खुराना ने शूजित दा की तारीफ में कहा है कि वह एक महान गुरू हैं। इसी के साथ उन्होंने फिल्म की पूरी टीम और को-स्टार का भी धन्यवाद किया है। अपने इस पोस्ट के साथ आयुष्मान ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर पहने अपने बैकसाइड में लगी टीवी की ओर देख रहे हैं,

कुंभ मेले में आकर्षण का केंद्र बने 125 साल के स्वामी शिवानंद

जिसमें फिल्म के गाने ‘पानी दा रंग’ का एक सीन चल रहा है। बताते चलें कि इसी फिल्म के जरिए आयुष्मान ने अपने करियर की शुरूआत की थी और खुद को दर्शकों के आगे एक होनहार अभिनेता के रूप में पेश किया था। फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया था बल्कि आयुष्मान खुराना को इसके लिए सर्वश्रष्ठ अभिनेता के रूप में नैशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Exit mobile version