Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्टर चंद्रचूड़ की अलीगढ़ में करोड़ों की हवेली पर कब्जा! डीएम से मांगा इंसाफ

Actor Chandrachur

Actor Chandrachur

बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur) इन दिनों वो संपत्ति विवाद को लेकर मुंबई से अलीगढ़ आए हुए हैं। उन्होंने दावा किया है कि अलीगढ़ में उनके परिवार की एक हवेली है, जिसपर कब्जा कर बेचने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अपनी चाची समेत कुछ और रिश्तेदारों के खिलाफ हवेली बेचने की साजिश करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को लेकर मंगलवार को वो अपनी मां के साथ जिला अधिकारी कार्यालय भी पहुंचे थे। उन्होंने इंसाफ की मांग की है।

डीएम से मुलाकात करने के बाद चंद्रचूड़ (Chandrachur) ने इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, “डीएम साहब हमारा ख्याल रखेंगे। हम जो लड़ रहे हैं, न्याय के लिए लड़ रहे हैं। हमारी पुश्तैनी जमीन और पुश्तैनी हवेली विवाद में है। हम इसे रोकने के लिए आए हैं। जो भी हो सही हो, न्याय हो।” जब उनसे ये पूछा गया कि कौन से लोग हैं, जिनके साथ विवाद चल रहा है तो इसपर उन्होंने कहा कि परिवार के ही लोग हैं।

उनकी ये हवेली अलीगढ़ के जलालपुर एरिया में है। उनकी हवेली का नाम कल्याण भवन है। डीएम से मुलाकात करने से पहले इस मामले को लेकर चंद्रचूड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जहां पर उन्होंने कहा था का कि उनके पिता के साथ बहुत नाइंसाफी हुई थी। उनके पिता को कभी भी उस घर में रहने नहीं दिया गया था। पर वो इस मामले को लेकर लड़ेंगे। अब देखना होगा कि आगे इस मामले को लेकर क्या होता है।

चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur) की पहली फिल्म

चंद्रचूड़ हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1968 को अलीगढ़ में ही हुआ था। वो पिछले 29 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। साल 1996 में उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ थी। इस पिक्चर में उन्होंने राहुल मेहता नाम का कैरेक्टर प्ले किया था। उन्होंने साल 2000 में आई शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जोश’ में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version