Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी बहन को दी सीख, बोलीं

Actress Ankita Lokhande gave her sister a lesson, said

Actress Ankita Lokhande gave her sister a lesson, said

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे आए दिन अपने फैंस के लिए तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जो काफी फनी था। उन्होंने हाल ही में अपनी बहन आशिता (Ashita) को नेल पॉलिश लगाती नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने आशिता से पूछा कि क्या उसकी बॉयफ्रेंड है? इस पर उनकी बहन जवाब देती हैं ‘नहीं’। अंकिता पूछती हैं कि वो किस तरह के नेल्स रखना पसंद करेंगी- बड़े या छोटे। उनकी बहन ने जवाब दिया-छोटे. तभी अंकिता कहती हैं कि इसलिए उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। ये वीडियो देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। साथ ही खूब सारा प्यार भी दे रहे हैं।

जो स्टार बन नहीं कमा पाए, वो गरीबों की मदद कर कमा रहे ‘सोनू सूद’

बता दे आशिता (Ashita) भी जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। आशिता ने पिछले साल एक फोटोशूट भी करवाया था, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी थी। हालांकि आपको बता दें, अशिता और अंकिता (Ankita And Ashita) रियल नहीं कजिन बहनें हैं।

 

Exit mobile version