Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेत्री कंगना पर TMC नेता ने दर्ज कराई FIR, दंगा भडकाने का लगा आरोप

Actress Kangana lodged by TMC leader again, accused of inciting riot

Actress Kangana lodged by TMC leader again, accused of inciting riot

बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगन रनौत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने बेबाक बयानों के कारण तो कभी अपनी अदाओं के कारण। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेत्री का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। उसके बाद ही अब कंगना पर पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर टीएमसी नेता ऋजु दत्ता ने दर्ज कराई है। उन्होंने कंगना पर राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश का आरोप लगाया है।

 

इस शिकायत में ऋजु दत्ता ने कहा कि कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि खराब करने की कोशिश की है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि कई आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। ऋजु दत्ता ने पुलिस स्टेशन में उन तस्वीरों के स्क्रीन शॉट भी जमा कराए हैं जिनमें कंगना के पोस्ट हैं।

 

भारतीय कप्तान विराट और अनुष्का कोरोना जंग में मदद के लिए आए आगे

पिछले दिनों बंगाल हिंसा पर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट्स की वजह से उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है। अभिनेत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई कथित हिंसा पर टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं अपने एक ट्वीट में उन्होंने ममता बनर्जी को खून की प्यासी राक्षसी ताड़का बताया था।

 

सुशील की बढ़ी मुश्किलें, घायल पहलवान ने बयान में किया अहम खुलासा

कंगना ने ट्वीट में लिखा था, ‘भाजपा को असम और पुडुचेरी में जीत हासिल हुई, लेकिन वहां से किसी हिंसा की कोई खबर नहीं आई।टीएमसी बंगाल का चुनाव जीती और वहां से सैकड़ों लोगों के मरने की खबर आ गई, लेकिन लोग कहेंगे कि मोदीजी तानाशाह हैं और ममता बनर्जी एक धर्मनिरपेक्ष नेता…बस बहुत हो गया’। इसके साथ ही उन्होंने #BengalisBurning #PresidentruleinBengal का भी इस्तेमाल किया।

 

Exit mobile version