मनोरंजन डेस्क. टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती और अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है. वो कलर्स के बेहद चर्चित शोज खतरों के खिलाड़ी और नागिन का हिस्सा रह चुकी है. इसलिए उनके फैन्स की बिलकुल कमी है. हाल ही में निया का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमे वो फेमस ‘चुरा के दिल मेरा’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रहीं हैं.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे देंगी एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट!
वीडियो में निया शर्मा का अंदाज वाकई में देखने लायक है. निया शर्मा का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 10 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
निया शर्मा (Nia Sharma) के इस वीडियो में उनका अंदाज कमाल का लग रहा है. व्हाइट सूट में डांस करते हुए निया शर्मा का स्टाइल भी देखने लायक है. उनके इस वीडियो को फैंस से भी खूब प्यार मिल रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस हसीन वादियों में एक्सप्रेशंस देते हुए डांस करती हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब निया शर्मा अपने अंदाज को लेकर यूं चर्चा में आ गई हों. वह अपने ग्लैमरस लुक्स और डांस वीडियो को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फोटोशूट से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनका लुक वाकई देखने लायक है.
निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. निया शर्मा एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं. निया शर्मा ने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली’ से की थी. लेकिन उन्हें पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ में भी नजर आ चुकी हैं. कुछ ही दिनों पहले निया शर्मा नागिन 4 में दिखाई दी थीं, जिसमें उनका अंदाज भी लोगों ने खूब पसंद किया था.