नई दिल्ली| बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले मेंकई स्टार्स का नाम सामने आया है। इसी बीच फिल्म हॉन्टेड की एक्ट्रेस टिया बाजपेयी ने अपना ड्रग्स टेस्ट कराया है।
ड्रग कनेक्शन के बीच सुहाना खान के अजीबो-गरीब पोस्ट ने खींचा अपनी ओर ध्यान
टिया ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ में टेस्ट की रिपोर्ट है। फोटो शेयर करते हुए टिया ने लिखा, ‘हर कोई एक जैसा नहीं होता और अगर मेरा कोई भी को-एक्टर नहीं चाहता है कि उन्हें भी जनरलाइज किया जाए तो वे अपना टेस्ट कराएं और उसे शेयर करें।’
टिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वह कहती हैं, ‘इस वक्त एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी बदनाम किया जा रहा है क्योंकि कुछ लोग ड्रग्स लेते हैं इसलिए मैंने अपना ड्रग टेस्ट कराया है और जैसा कि आप सभी देख सकते हैं, मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि सभी को एक रंग में ना रंगें।यहां कई लोग गंभीरता से अपना काम कर रहे हैं।’
टिया ने आगे कहा, ‘मैं बाकी सभी एक्टर्स से गुजारिश करती हूं कि वे भी अपना ड्रग टेस्ट कराएं और उसे पब्लिक डोमने में रखें। खुद के लिए, अपने परिवार, करियर के लिए कराएं और सबसे जरूरी बात इसे अपने फैन्स के लिए कराएं जो बिना शर्त आपको ढेर सारा प्यार करते रहे हैं।’
क्या नेहा पेंडसे होंगी ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि नई ‘अनीता भाभी’?
टिया बाजपेयी ने बॉलीवुड में विक्रम भट्ट की फिल्म हॉन्टेड 3 डी से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था। वह आखिरी बार हेट स्टोरी 4 में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था। बता दें कि टिया सिंगर भी हैं और कई गाने गा चुकी हैं।