बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) भी एक जाने माने सिंगर और टीवी होस्ट हैं। बता दे उन्होंने 1 दिसबंर 2020 को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agrawal) के साथ शादी की थी। शादी के बाद से ही ये जोड़ी सुर्खियों में रही। बता दे ये दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अक्सर अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट करते रहते हैं। 1 जून को अपनी शादी के 6 महीने पूरे होने पर सिंगर ने हाले दिल बयां करते हुए वाइफ श्वेता के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा ने लोगों से की मदद करने की अपील
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ श्वेता अग्रवाल के साथ बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो में आदित्य शरारत के मूड में तो श्वेता मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ आदित्य ने कैप्शन में लिखा ‘चाहता कितना तुमको दिल,तुम नहीं जानते’। इस पोस्ट पर फैंस उन्हें शादी के 6 महीने पूरे होने पर बधाई देते हुए जोड़ी सलामत रहने की दुआएं दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने करीब 10 साल तक डेट करने के बाद बीते 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों की मुलाकात फिल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी। ये मुलाकात प्यार में और फिर शादी में तब्दील हो गई. श्वेता एक जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं।