इमली सीरियल में देखने को मिलेंगे रोमांटिक पल, दरअसल आदित्य अपनी पत्नी इमली के साथ बेहद प्यारा वक्त गुजारेगा। जहां एक तरफ मालिनी और अनु का प्लान इस डेट को खराब करने का होता है। वहीं दूसरी तरफ आदित्य हर तरह की कोशिश करके ये डेट पूरी कर ही लेता है। ऐसे में ये सब देखकर जहां मालिनी बेहद दुखी हो जाएगी, वहीं दूसरी तरफ इमली बेहद खुश होगी और दोनों इस डेट के दौरान अच्छा वक्त बिताएंगे।
दरअसल, पिछले कुछ समय से आदित्य और इमली की जिंदगी मालिनी के साजिशों में उलझकर रह गई थी। कोर्ट से लेकर प्रेगनेंसी तक के ड्रामे के चलते वे पास होकर भी एक दूसरे से दूर हो गए थे।
हिस्ट्रीशीटर नहीं बन सकता देश का गृह राज्यमंत्री : राकेश टिकैत
सच्चाई सामने आते ही आदित्य इमली से दोबारा अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहता है। ऐसे में वो एक डेट प्लान करेगा। वह सुंदर की मदद से घर के गार्डन में पूरा सेटअप तैयार करेगा।
घर के गार्डन में सेट किए गए इस रोमांटिक लंच डेट में आदित्य इमली से अपनी दिल की बात कहेगा। साथ ही, बीते दिनों उनके बीच हुई अनबन और गलतफहमी को मिटाने के लिए आदित्य इमली से माफी भी मांगेगा। इस बीच दोनों की जबरदस्त बॉडिंग देखने को मिलेगी, आने वाले एपिसोड में दर्शकों को प्यारे मोमेंट देखने को मिलेंगे।