Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रतापगढ़ में बने ‘कोरोना माता’ मंदिर को प्रशासन ने किया जमींदोज

Corona Mata temple

Corona Mata temple

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के शुकुलपुर इलाके के जूही गांव में कुछ लोगों ने कोरोना माता का मंदिर बना दिया । हालांकि प्रशासन ने इस मंदिर को हटवा दिया है।

पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलस के अनुसार शुकुलपुर इलाके के जूही गांव में कोरोना वायरस से तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों में भय व दहशत फैल गई। इस पर गांव के लोकेश श्रीवास्तव ने कोरोना माता का सात जून को मंदिर बनवाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने मूर्ति आर्डर कर दिया और उसे गांव के एक चबूतरे के पास नीम के पेड़ के बगल स्थापित कर दिया।

70 से 80 पर्सेंट हो रही बिजली चोरी, बिजली घर को चलाना हो रहा मुश्किल : विनय कुमार, SDO

लोग पूजा अर्चना भी करने लगे थे। इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो पुलिस ने इसे गिराने का फैसला किया। पुलिस शुक्रवार की रात जेसीबी भी लेकर गांव पहुंची और कोरोना माता की मूर्ति व मंदिर समेत बोर्ड जमीदोंज कर दिया।

सारा मलबा गांव से 5 किलोमीटर दूर फेंकवा दिया गया। मामले में मंदिर स्थापित करने वाले आरोपी के एक भाई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मंदिर जमीदोंज कराए जाने को लेकर दिन भर लोगों में चर्चा होती रही।

मंदिर में कोरोना देवी की छवि को प्रतिमा के रूप में साकार किया गया था। इसके बाद यहां पूजा-पाठ शुरू हो गया था। मंदिर सिर्फ पूजा-अर्चना के लिए ही नहीं है, बल्कि कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करने का संदेश दे रहा था।

‘साइकिल’ से उतरकर कांग्रेस में शामिल हुए अनिल यादव, लल्लू ने दिलाई सदस्यता

एक ग्रामीण ने कहा सामूहिक रूप से इस विश्वास के साथ मंदिर की स्थापना की है कि देवता की पूजा करने से निश्चित रूप से लोगों को कोरोना वायरस से राहत मिलेगी।

Exit mobile version