ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा-2 और थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों नवीन भाटी और उसके भाई प्रवीण भाटी की करीब 1.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त नवीन कुमार भाटी और प्रवीण कुमार भाटी की संपत्ति कुर्क की गई।
पुलिस ने दोनों भाइयों के ग्रेटर नोएडा की गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी में स्थित दो फ्लैटों (फ्लैट संख्या ए- 602 और ए- 502) को कुर्क किया है। दोनों फ्लैटों की कीमत करीब एक करोड़ 90 लाख रुपये है।
अन्तराज्यीय स्तर पर मादक तस्करी करने वाले चार तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार नवीन कुमार भाटी और प्रवीण कुमार भाटी दोनों भाई सिंहराज भाटी के भतीजे एवं सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य है। एडीसीपी ने बताया कि दोनों भाइयों के द्वारा यह संपत्ति अपराध के रास्ते अवैध धन अर्जित कर खरीदी गई थी