नई दिल्ली| राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने प्राध्यापक (Lecturer) (विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग की भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैँ। राजस्थान प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एउमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आरपीएससी ने इस संबंध में सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि आरपीएससी प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन 14-12-2020 से 18-12-2020 तक दो सत्रों में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर किया जा रहा है।
आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन 10 दिसंबर तक करें आवेदन
अपने एडमिट कार्ड पाने के लिए अभ्यर्थियों को rpsc.rajasthan.gov.in के होम पेज पर Admit Card लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड पा सकते हैं। इसके अलावा https://sso.rajasthan.gov.in/ पर लॉग इन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment पोर्टल से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग केंद्र व राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन्स का ध्यान रखते हुए परीक्षा का आयोजन कर रहा है।