नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET जून/सितंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। ये एडमिट कार्ड 29 सितंबर, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के हैं।
NEET UG के ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मिला आखिरी मौका
स्टूडेंट्स अपनी एप्लीकेशन आईडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट की परीक्षा 24, 25, 29 व 30 सितंबर और एक, सात, नौ, 17, 21, 22, 23 अक्तूबर व पांच नवंबर को होगी। एनटीए ने विषयवार शेड्यूल के हिसाब से एडमिट कार्ड जारी किया है।
छात्रों को मास्क और छह फीट की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। नेट 24 सितंबर से पांच नवंबर तक होगी। यूजीसी नेट की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगी।
सिमुलतला विद्यालय में एडमिशन के शेड्यूल जारी, कल से भरे जाएंगे फॉर्म
यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है, लेकिन जेआरफ के लिए 28 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।