नई दिल्ली। यूपी बीएड (UP B.Ed) प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया गया है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है।
बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed) देने वाले स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लॉगिन करना होगा और एप्लिकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करना होगा। इन जानकारियों को फिल करने के बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में छह जुलाई को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022-2024 का आयोजन होने वाला है। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को यूपी के 19 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन दिया जाएगा। इन यूनिवर्सिटीज में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली, डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया शामिल हैं।
कैसे डाउनलोड करें Admit Card-
>> ऑफिशियल वेबसाइट mjpru.ac.in या upbed2022.in पर जाएं।
>> होमपेज पर नोटिफिकेशन के सेक्शन में जाएं।
>> यहां पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
>> यहां मांगी गई डिटेल्स को फिल करें।
>> अब आप स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड देख पाएंगे।
>> एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
आपातकाल के 47 साल: जब भगवा देखते ही भड़क जाती थी पुलिस
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed) के लिए सभी उम्मीदवारों को दो पेपर देना है। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल उनसे पूछे जाएंगे। दोनों पेपर 400 नंबर के होने वाले हैं। दोनों पेपर में 100 सवाल होंगे। हर सवाल के लिए सही उत्तर देने पर दो नंबर दिए जाएंगे। इस बार भी प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होने वाली है।