नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी करेगी। आपको बता दें कि जेईई परीक्षा परवरी सेशन के लिए 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जेईई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोज किए जा सकेंगे।
आखिरी समय में किसी तरह का कंफ्यूजन न हो इसके लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में लिखी बातों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जेईई का एडमिट कार्ड आने पर उम्मीदवार को उसमें अपना नाम, और जानकारी अच्छे से स्पेलिंग समेत चेक करनी चाहिए। किसी प्रकार की गलती होने पर एनटीए के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। एडमिट कार्ड पर लिखी हुई कोविड-19 गाइडलाइंस अच्छे से पढ़ लेनी चाहिए।
RRB NTPC फेज-4 के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
जेईई मेन फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी ऐसे में परीक्षा के एडमिट कार्ड जार्ड 10-12 दिन पहले जारी हो जाते हैं, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड इस सप्ताह शनिवार तक जारी हो सकते हैं। एनटीए जेईई मेन के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड के जरिए एनटीए के पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।
इस लिंक पर क्लिक करके आप सिलेबस चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल भर में 4 चरणों में जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन करेगी। पहला चरण 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है। इसके बाद एग्जाम का सेकेंड राउंड 15-18 मार्च, 2021 तक चलेगा। तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24-28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा।