Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम गायब करने के आरोप में एडीओ, बीडीओ निलंबित

suspended

तहसीलदार समेत पांच अधिकारी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मतदाता सूची से नाम गायब करने वाले रामनगर ब्लाक के एडीओ पंचायत उमाकांत पांडेय और ग्राम पंचायत अधिकारी शिवशंकर मौर्या को निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रामनगर ब्लाक के उत्तरपट्टी व तिलंगा में शिकायत के बाद जांच में दोनों को दोषी पाया गया। निलंबन की कार्रवाई मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने की । शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार शुक्ल ने गांव में फर्जी तरीके से मतदाताओं का नाम सूची से गायब करने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल से की थी।

मामले की जांच की गई। पता चला कि उत्तरपट्टी के द्वितीय चरण में जिन 137 व्यक्तियों के नामों का विलोपन किया गया है। उसमें अधिकतर लोग गांव में निवास करते हैं और बिना बीएलओ से फार्म की जांच कराकर किसी और से उसका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिया गया।

मुख्तार अंसारी के बेटों को बड़ी राहत, हाइकोर्ट ने मंजूर की अग्रिम जमानत

इसी प्रकार तिलंगा में 174 मतदाताओं का नाम बिना बीएलओ के हस्ताक्षर के विलोपित कराए गए हैं। ग्राम तिलंगा, बोधीपुर, करमहुआखास , खेतासराय में भी नाम परर्ग्तन व विलोपन की शिकायत प्राप्त हुई है। सीडीओ ने निर्देश दिया कि यह निलंबन के दौरान जलालपुर ब्लाक से संबद्ध रहेंगे।

Exit mobile version