Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिस फायर होने से बाल-बाल बचे अधिवक्ता, जांच में जुटी पुलिस

Firing

Firing

प्रतापगढ़। जेठवारा थाना के हरिहरपुर कैलहा गांव के पांती गांव में रविवार को रास्ते की पंचायत के दौरान फायरिंग को लेकर दहशत फैल गयी। हालांकि फायरिंग में गांव के प्रधान एवं संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र बाल-बाल बच गये।

घटना की जानकारी होते ही गांव मे जेठवारा तथा महेशगंज के थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ पहुंच गये। वहीं साथी अधिवक्ता पर मिस फायर की जानकारी सोशल मीडिया पर होते ही वकीलों में भी हड़कंप मच गया। हरिहरपुर कैलहा गांव के पांती मे रविवार की सुबह ग्यारह बजे चाचा मिटठूलाल विश्वकर्मा व उनके भतीजे पप्पू विश्वकर्मा के बीच गलियारे से रास्ते के विवाद को हल करने के लिए पंचायत बुलाई गयी थी।

पंचायत के दौरान अचानक हरिहरपुर का जहीर का पुत्र शहजाद साइकिल से वहां पहुंचा और प्रधान देवी प्रसाद मिश्र को गाली देते हुए तमन्चे से वकील पर निशाना साधते फायर झोंक दिया। यह फायर मिस हो गया। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आरोपित ने दूसरा फायर भी झोंक दिया। संयोगात यह गोली भी मिस हो गयी। इस बीच पंचायत में अफरातफरी मच गयी। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने एवं दुबकने लगे। आरोपित शहजाद तमंचा लहराते दूर खड़ी दो बाइकों पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौके से भाग निकला।

गांव के प्रधान तथा अधिवक्ता पर जानलेवा मिस फायर की जानकारी होते ही जेठवारा पुलिस के भी हाथ पांव फूल उठे। आनन-फानन में जेठवारा एसओ रवीन्द्र नाथ तिवारी तथा महेशगंज थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। इधर, घटना को लेकर प्रधान एवं अधिवक्ता देवी प्रसाद मिश्र ने जेठवारा थाने पहुंचकर आरोपित शहजाद के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में तहरीर दी है। एसओ जेठवारा रवीन्द्र नाथ तिवारी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया जाएगा।

Exit mobile version