अफगानिस्तान में हो रही हिंसा के बीच सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजिबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल को अगवा कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की घटना सामने आई है।
खबर के मुताबिक सिलसिला को किडनैपर्स ने कुछ घंटों के लिए बंधक बनाकर रखा था। इस घटना के बाद दोनों ही देशों के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं।
फगानिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि ये सब उस वक्त हुआ जब सिलसिला घर की तरफ जा रही थीं। मंत्रालय के बयान के मुताबिक रिहा होने के बाद उनको इस्लामाबाद के अस्पताल में मेडिकल केयर में रखा गया है। इस घटना के बाद अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित अपने दूतावास और इसके कर्मचारियों की सुरक्षा में चूक का मामला बड़ी जोर-शोर के साथ उठाया है। साथ ही अफगानिस्तान की तरफ से इस पूरी घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है।
प्रियंका से मिलने पहुंचे राजस्थान के बेरोजगार युवा, कांग्रेसियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
नजिबुल्लाह अलीखेल ने ट्वीट कर लिखा, ”17 जुलाई को मेरी बेटी को इस्लामाबाद से अगवा कर लिया गया। अल्लाह का शुक्र है कि वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकली। वह अब ठीक महसूस कर रही है। दोनों देशों के संबंधि अधिकारियों से घटना के बारे में बताया गया है। जिन लोगों ने भी मेरे प्रति संवेदना जाहिर की है उनके प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं।” अपराधियों के चंगुल से बच निकलने के बाद सिलसिला फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रही हैं।
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंन ट्वीट कर लिखा है, पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण और फिर मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैं पाकिस्तान सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए।
महिला ने गला रेतकर की दूसरी महिला की हत्या, जानें पूरा मामला
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से भी बयान जारी किया गया है. विदेश मंत्रालय ने आरोपियों की जल्द पहचानकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है और पाकिस्तानी में राजनयिकों, उनके परिजनों और एंबेसी के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है. अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान सरकार से राजनयिकों की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया गया है।