अफगानिस्तान के खिलाडी असगर अफगान को लगा बड़ा झटका। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हशमतुल्लाह शाहिदी को टीम का नया वनडे और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। असगर को इन दोनों ही फॉर्मेट से कप्तानी से हटा दिया गया है। हालांकि, बोर्ड ने टी-20 कप्तान का नाम अभी तय नहीं किया है। बता दे शाहिदी की गिनती अफगानिस्तान के बेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है और इंटरनेशनल क्रिकेट में कई दमदार पारियां खेल चुके हैं। रहमत शाह वनडे और टेस्ट में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे, जबकि टी-20 में वाइस कैप्टन राशिद खान ही रहेंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘असगर अफगान को कप्तानी से हटाने का फैसला एसीबी की जांच कमिटी की एक छानबीन के आधार पर लिया गया है जिसके मुताबिक कप्तान के तौर पर अफगान के कुछ फैसलों के चलते मार्च में अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।’ यह पहला मौका नहीं है जब अफगानिस्तान के कप्तान में बदलाव किया गया हो, इससे पहले भी बोर्ड कप्तान को बदलता रहा है।
जानिए Realme X7 Max 5G और iQOO 7 5G में कौन सा फोन है बेस्ट
हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान की तरफ से 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 58.83 के शानदार औसत से 353 रन बनाए हैं। वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अफगानिस्तान की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। शाहिदी ने अफगानिस्तान के लिए अबतक 41 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.97 के एवरेज से 1154 रन जड़े हैं। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2013 में किया था।