Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अफगानिस्तान: बम धमाके से दहला काबुल, आत्मघाती हमले में 19 की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक जबरदस्त धमाका हुआ है। जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि यह धमाका एक आत्मघाती हमला था, जो सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के सामने हुआ। जबकि दूसरा धमाका भी अस्पताल के पास के इलाके में ही हुआ

जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना वाली जगह से गोलियों की आवाज भी सुनी गई है। चश्मदीदों ने बताया कि पहले एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिसके बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी। इसके अलावा विस्फोट की वजह का भी पता नहीं चल पाया है।

लंबी पूछताछ के बाद ED ने पूर्व गृहमंत्री को किया गिरफ्तार

राजधानी में हुए धमाके को लेकर तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक हताहतों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है। उन्होंने घटनास्थल पर एक और विस्फोट होने की पुष्टि नहीं की है।

बता दें कि अफगानिस्तान पर अगस्त में कब्जा जमाने के बाद से ही लगातार काबुल में धमाके हो रहे हैं। इनमें से अधिकतर धमाके इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठनों द्वारा अंजाम दिए जा रहे हैं। हालांकि, तालिबान ने कहा है कि वह इस्लामिक स्टेट पर जल्द काबू पा लेगा और देश में शांति स्थापित करेगा। हालांकि युद्धग्रस्त मुल्क के उत्तरी हिस्से में इस्लामिक स्टेट मजबूत हुआ है।

Exit mobile version