Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अफगानिस्‍तान ने चीनी जासूसों को चुपके से वापस भेजा चीन

afghanistan and china

afghanistan and china

काबुल /पेइचिंग। अफगानिस्‍तान ने चीन के 10 जासूसों को माफी दे दी। इतना ही नहीं, उन्‍हें अब चार्टर्ड प्लेन से चीन वापस भेजा गया है। 25 दिसंबर को इस चीनी जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ था। अफगानिस्‍तान ने चीन को प्रस्‍ताव दिया था कि अगर वह जासूसी के लिए माफी मांग ले तो चीन इन जासूसों को माफ कर देगा। अफगानिस्‍तान ने किन शर्तों पर चीनी जासूसों को रिहा किया है, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। इसके बाद अफगानिस्‍तान की सुरक्षा सेवा एनडीएस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया था।

नौ महीने बाद फिर से खुले बिहार के स्कूल, कम रही छात्रों की उपस्थिति

इन चीनी जासूसों को अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में आतंकी सेल चलाने के आरोप में अरेस्‍ट किया गया था। ये जासूस चीन के विशेष विमान से स्‍वदेश वापस ले जाए गए। सभी जासूस चीन की खुफिया एजेंसी से जुड़े बताए जा रहे हैं जिसमें एक महिला भी शामिल है।

Japan : कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जापान में आपातकाल?

राजनयिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सभी 10 चीनी जासूसों को राष्‍ट्रपति अशरफ घानी से मंजूरी मिलने के बाद चीन वापस जाने दिया गया। ये सभी जासूस करीब 23 दिन तक अफगानिस्‍तान के सुरक्षा बलों की हिरासत में रहे। इससे पहले अफगानिस्‍तान के पहले उपराष्‍ट्रपति अमरुल्‍ला सालेह ने चीन के राजदूत वांग यू को ऑफर दिया था कि अगर चीन औपचारिक माफी मांग ले तो वह सभी चीनी जासूसों को रिहा कर सकते हैं।

गैंगस्टर छोटा राजन आज मिल सकती है सजा, बिल्डर से 26 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगने का आरोप

हालांकि चीन को इसमें कहना था कि उसने अंतरराष्‍ट्रीय मानकों का उल्‍लंघन किया और अफगानिस्‍तान के विश्‍वास को तोड़ा है। इसके बाद चीनी राजदूत ने इस बात पर जोर दिया था कि अफगानिस्‍तान चीन के 10 जासूसों को हिरासत में लेने की घोषणा नहीं करे। इससे ऑस्‍ट्रेलिया के अखबार ने खुलासा किया था कि चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सदस्‍य दुनिया के शक्तिशाली और प्रभावशाली एजेंसियों में मौजूद हैं।

Exit mobile version