493 साल बाद भगवान श्रीराम वाला नाग पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को चांदी के भव्य झूले में विराजित हुए तो उनका दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे। श्री राम जी जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला के लिए 21 किलो चांदी का भव्य झूला तैयार कराया गया है। जिस पर शुक्रवार को रामलला सहित चारों भाइयों को विराजित किया गया।
श्री राम जन्म भूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि सुबह विधिवत पूजन अर्चन एवं श्रृंगार के बाद राम लला की फूलों की भव्य झांकी भी सजाई गई।
नागपंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान
इसके बाद चांदी के भव्य झूले पर श्री रामलला, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न को विराजित किया गया। सुबह सात बजे मंदिर खुलने के साथ ही भक्तों को झूले पर विराजमान रामलला का दर्शन प्राप्त होने लगा है। आचार्य सत्येंद्र दास इस पल का साक्षी बनकर भावुक नजर आ रहे थे। कहां की रामलला का ठाठ देख कर मन निहाल है।
बताया कि श्रावण पूर्णिमा पर झूलन उत्सव का समापन होगा। ट्रस्ट के पदाधिकारी चंपत राय सहित अन्य ट्रस्टियो ने भी राम लला की पूजा अर्चना की।