Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

53 साल बाद इस जिले में होगी किसी पीएम की जनसभा

pm modi

pm modi

कासगंज। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां 53 साल बाद दूसरी बार पीएम (PM) की जनसभा होगी। 1969 में यहां पीएम के तौर पर इंदिरा गांधी (PM Indira Gandhi) आई थीं।

अब शुक्रवार को जिले के पटियाली विधानसभा के दरियाबगंज क्षेत्र में 2.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पटियाली में जनसभा के जरिए पीएम मोदी एटा, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद समेत आस-पास के कई जिलों के राजनीतिक समीकरण भी साधने की कोशिश करेंगे।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- वो बात-बात पर संसद छोड़ देते हैं

उधर, बरेली में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा रद्द कर दी गई है। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि कासगंज में होने वाली जनसभा का वर्चुअल प्रसारण बरेली में किया जाएगा। भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने दावा किया कि पीएम मोदी की कासगंज की जनसभा में करीब 2 लाख लोग जुटेंगे। हालांकि, चुनाव आयोग का निर्देश है कि रैली में एक हजार से अधिक लोग नहीं शामिल होंगें।

कासगंज के इतिहास में पीएम मोदी से पहले 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहुंची थीं। अब 53 साल बाद कासगंज की धरती पर कोई प्रधानमंत्री पहुंच रहा है। कासगंज की पटियाली सीट का इतिहास भी बेहद दिलचस्प है। इसी धरती पर मशहूर कवि हजरत अमीर खुसरो का जन्म हुआ था। पीएम मोदी यहां उन्हें नमन करेंगे।

पहले चरण के मतदान के बीच सहारनपुर पहुंचे पीएम मोदी, बोले- ब्याज सहित लौटाऊंगा आपका प्यार

पटियाली विधानसभा सीट 1969 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। 2017 में पटियाली विधानसभा चुनाव में यहां कुल 3 लाख 28 हजार मतदाता थे। तब यहां से भाजपा के उम्मीदवार ममतेश शाक्य को जीत मिली थी। पटियाली सीट ग्रामीण परिवेश की सीट मानी जाती है। पहले यह इलाका दस्यु प्रभावित माना जाता था।

इससे पहले 2012 में इस सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नजीबा खान जीनत ने बसपा के सूरज सिंह शाक्य को हराया था। इस जनसभा में कासगंज एटा, फर्रुखाबाद, बदायूं की नौ विधानसभाओं के नेता कार्यकर्ता समर्थक हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के रैली स्थल को 5 जोन और 8 सेक्टर में डिवाइड किया गया है।

Exit mobile version