Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक दिन की ब्रेक के बाद पेट्रोल-डीजल ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें आज के रेट

Petrol

Petrol

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई। इस बढ़ोतरी के साथ ही साल 2021 में अभी तक  पेट्रोल और डीजल की कीमत में 53 बार बढ़ोतरी की गई है। सिर्फ जून के महीने में ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में 11 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। आज की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 108.63 रुपये के स्तर पर बिक रहा है।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 97 रुपये का स्तर पार कर 97.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, वहीं डीजल 87.97 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज की गई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 103.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहां डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।

Father’s Day पर Google ने बनाया खास डूडल, देखें Video

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98.40 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल 97 रुपये का स्तर पार कर 97.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है, जबकि डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। इसी तरह बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर के ऊपर 100.47 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 93.26 रुपये के स्तर पर बिक रहा है।

जून के महीने में  पेट्रोल और डीजल के दाम में आज 11वीं बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस तरह महीने के 20 दिन में ही पेट्रोल की कीमत में 2.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.82 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

मलेशियाई महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

इसी तहर चार  मई से लेकर अभी तक के 48 दिनोंमें  हुई 27 बार की बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 6.82 रुपये और डीजल के दाम प्रति लीटर 7.24 रुपये तक बढ़ चुके हैं।

Exit mobile version