यरुशलम। ब्रिटेन में कोरोना की दो-दो स्ट्रेन सामने आने के बाद दुनिया के तमाम मुल्कों ने एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं। इजराइल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तीसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन का आदेश रविवार से प्रभावी होगा और 14 दिन तक चलेगा। जारी आदेश के मुताबिक, दुकानें बंद रहेंगी और लोगों की आवाजाही में सीमित मात्रा में होगी।
रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में योगी सरकार, निकाली है बंपर भर्तियां
आवाश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन ने आने जाने वाली उड़ानों पर रोक रहेगी। मालूम हो कि ब्रिटेन में कोरोना की नई स्ट्रेन सामने आने के बाद कई देशों ने आने जाने वाली हवाई यात्रा पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। चीन ने यह नहीं बताया है कि उड़ानें कब शुरू की जाएंगी। चीन ने इसका विवरण नहीं दिया है। लंदन में चीनी वीजा एप्लीकेशन सर्विस सेंटर ने कहा कि वह अगली सूचना तक अपनी सेवा निलंबित कर रहे हैं। चीन ने नवंबर में ही ब्रिटेन से गैर चीनी पासपोर्ट धारकों को यात्रा पर बैन लगा दिया था।
झील बचाओ अभियान के संयोजक ने विधायक कैंट सुरेश चंद्र तिवारी को दिया ज्ञापन
लोगों को कार्यस्थलों पर जाने को छोड़कर घर से एक किलोमीटर दूर तक जाने की मनाही होगी। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि क्रिसमस के दौरान क्लोज डोर में 10 जबकि खुले में 100 लोगों के जमा होने की ही इजाजत होगी। वहीं चीन ने ब्रिटेन आने-जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने की बात कही है। इस बीच रूस में कोरोना संक्रमण के 29,935 नए केस सामने आए हैं जो कि अब तक के एक दिन के मामलों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 7 करोड़ 86 लाख से ज्यादा पहुंच गया है।