Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमिंस के बाद धवन समेत 3 क्रिकेटरों ने भी आर्थिक मदद का किया ऐलान

After Cummins, 3 cricketers, including Dhawan,announced financial help.

After Cummins, 3 cricketers, including Dhawan,announced financial help.

देशभर में एक बार फिर कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक और हर राज्य में इस महामारी ने लोगों की जिंदगी को झकझोर दिया है। ऐसे में दुनियाभर से अब भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। अब एक बार फिर क्रिकेट जगत भी इसमें आगे आने लगा है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस, भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की ओर से आई सहायता के बाद अब और भी क्रिकेटरों ने अपना योगदान दिया है।

फिलहाल आईपीएल 2021 (IPL 2021) में व्यस्त भारतीय दिग्गज शिखर (Shikhar Dhawan) धवन समेत 3 क्रिकेटरों ने भी आर्थिक मदद का ऐलान किया है। कोरोना संक्रमण की लहर के बीच भारत में IPL 2021 के आयोजन को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेटरों की आलोचना हो रही है। इस बीच पिछले कुछ दिनों में क्रिकेटरों की ओर से मदद की पहल की गई है।

गलत जानकारी देना अस्पताल को पड़ा भारी, एक का लाइसेंस कैंसिल टी दूसरा हुआ सस्पेंड

KKR के लिए खेल रहे पैट कमिंस ने 37 लाख रुपये का दान देकर इसकी शुरुआत की, जिसे फिर सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों ने आगे बढ़ाया। धवन अपनी IPL की इनामी राशि देंगे दान। धवन ने अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक एनजीओ (ऑक्सीजन इंडिया) को 20 लाख रुपये का दान दिया है।

 

IPL वेतन का 10 फीसदी दान

धवन के अलावा राजस्थान रॉयल्स के भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उनादकट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह अपनी IPL सैलरी का दस प्रतिशत कोरोना मरीजों को देंगे जिन्हें चिकित्सा संसाधनों की जरूरत है। उनादकट का IPL में वेतन 3 करोड़ रुपये है। उनादकट ने ट्वीट किया,”मैं अपने IPL सैलरी का दस फीसदी जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता के लिये दूंगा। मेरा परिवार यह सुनिश्चित करेगा कि मदद सही हाथों में पहुंचे। जय हिंद।”

बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से हुआ निधन, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जताया शोक

विंडीज क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने भी की मदद

भारतीय क्रिकेटरों के अलावा वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी मदद के हाथ बढ़ाए। IPL में पंजाब किंग्स के बल्लेबाल पूरन ने टूर्नामेंट से होने वाली अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भारत की मदद के लिए दान करने का ऐलान किया है। पूरन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ”मैं अपने हिस्सा का काम करूंगा जिसमें भारत के लिए प्रार्थना करना जारी रखने के साथ इस संकट से उबरने के लिए अपने आईपीएल वेतन का एक हिस्सा दान करना चाहूंगा।”

 

Exit mobile version