Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता की जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने कसा पीएम मोदी पर तंज

After Mamta's victory, Bollywood celebs taunted PM Modi

After Mamta's victory, Bollywood celebs taunted PM Modi

हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से ही चुनावी नतीजों पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई। कई सेलेब्ल ने इस बहाने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर. खान (केआरके) ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘बीजेपी हारती है तो लगता है देश जीत रहा है।’ तो वहीं, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बीजेपी नेता को जवाब देते हुए कहा कि हिंदुओं ने हराया है। उधर, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी बीजेपी से सवाल करते दिखे।

पत्नी को हैट्रिक प्रधान बनाने में निलंबित दारोगा बिहारी यादव को मिली करारी शिकस्त

केआरके ने कहा-‘आप सबको Mamta didi की जीत की बहुत बहुत बधाई। BJP हारती है, तो मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मेरा देश जीत रहा है। वहीं स्वरा ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- मोदी जी: दीदी ओ’ दीदी!!!!, दीदी बोलीं: ये ले.. (किसी गिरे हुए बुज़ुर्ग का मज़ाक़ नहीं उड़ाना चाहिए, पर महिलाओं के साथ टुच्ची छेड़छाड़ करने वाले को यही सटीक जवाब है!)

सामने आया कोरोना का नया म्यूटेंट ‘N440K’, 10 गुना अधिक संक्रामक होने का दावा

वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार के बाद पीएम मोदी से सवाल पूछा- नरेंद्र मोदी सर जी, अभी कल तक तो आप कह रहे थे कि दीदी अब खत्म! अब आप क्या कहेंगे सर? राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट पर राम नाम के एक यूजर ने रिएक्ट किया और कमेंट में कहा- ममता दीदी का अंत सामने आ रहा है, उनका डाउनफॉल शुरू हो गया है। 5 साल पहले बीजेपी को असेंबली में 3 सीट्स ही मिली थीं। पर आज वह 80+ सीटें लेकर आई है। जीत में बेशक समय लगता है। लेकिन वह वक्त जल्द आएगा जब बीजेपी जीतेगी। नवीन कुमार नाम के यूजर ने कहा- दीदी राजनीति में अगली बार तक खत्म हो जाएंगी और कांग्रेस तो खत्म हो ही चुकी है। तो विनर मोदी जी ही

 

Exit mobile version