Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के बाद एपल ने भी भारत की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

After Microsoft and Google, Apple also extended a helping hand to India

After Microsoft and Google, Apple also extended a helping hand to India

देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर बड़ी- बड़ी कम्पनियां मदद के लिए आगे आ रहीं हैं। तकनीकी दिग्गज गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल भी कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रहे भारत की मदद के लिए आगे आई है। एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि वो इस कठिन परिस्थिति में भारत की मदद करेंगे और भारत की मदद के लिए रिलीफ फंड जारी करेंगे।

Flipkart लेकर आया है ‘Big Saving Days Sale’ जानिए कब शुरू हो रही है सेल

पिछले कुछ हफ्तों में भारत में जानलेवा वायरस की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। संकट के इस समय में दुनिया के अलग अलग हिस्सों से भारत को मदद मिल रही है। इससे पहले गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी इस संकट की घड़ी में भारत की मदद करने की घोषणा की थी।

Realme 8 को टक्कर देने आ गया है Oppo का A53s

दूसरी ओर नडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी अपने संसाधनों को जुटाकर देश की मदद करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत की स्थिति देख कर मेरा दिल टूट रहा है। मैं भारत की मदद करने के लिए अमेरिकी की सरकार का शुक्रगुजार हूं। माइक्रोसॉफ्ट भारत की इस नाजुक स्थिति में हर तरह से मदद के लिए तैयार है। भारत को राहत पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन्स मशीनों की खरीद के लिए हम अपने संसाधनों से यथा संभव मदद करेंगे।

 

Exit mobile version