Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार के बाद अतीक के कार्यालय पर छापा, राइफल-पिस्टल बरामद

Atiq Ahmad

Atiq Ahmad

प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद जेल में है। प्रयागराज पुलिस ने अतीक के कार्यालय से दो असलहे बरामद किए हैं। मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने यह जानकारी दी।

एसएसपी ने बताया कि अतीक अहमद के जेल जाने के बाद साल 2017 में शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाने के बावजूद अतीक ने असलहे जमा नहीं कराए थे। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में अतीक के खिलाफ पुलिस ने इसी साल मार्च महीने में दो एफआईआर दर्ज की थी।

इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त, कोरोना संकट के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द

एसएसपी ने कहा कि प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दोनों एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले में पुलिस ने अतीक के चकिया स्थित कार्यालय पर छापेमारी किया। इस दौरान अतीक के कार्यालय से दो असलहे बरामद किए गए. बरामद किए गए असलहों में एक राइफल और एक पिस्टल शामिल हैं। गौरतलब है कि अतीक से पहले पुलिस ने पूर्वांचल के ही एक अन्य बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर असलहे जमा कराए थे।

विकास दुबे का पांचवां वीडियो वायरल : ‘शेर हमारा छूट गया,जेल का ताला टूट गया’

मऊ सदर सीट से विधायक मुख्तार के आधा दर्जन से अधिक करीबियों और रिश्तेदारों के असलहे जमा कराए जा चुके हैं। वहीं, भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के खिलाफ भी पुलिस ने चंद रोज पहले ही गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। विजय मिश्र के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई पुलिस ने टोल प्लाजा से जुड़े एक व्यावसायी को धमकी देने का ऑडियो वायरल होने के बाद स्वतः संज्ञान लेकर की थी।

Exit mobile version