Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त, कोरोना संकट के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द

श्रीनगर। बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि इस साल श्री अमरनाथ यात्रा नहीं होगी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा रद करने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार, यात्रा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन सरकार की तरफ से यात्रा को लेकर कोई तारीख फाइनल नहीं की गई। जिस कारण अभी भक्तों को आने नहीं दिया जा रहा था। हालांकि दो दिनों से भक्तों का प्रदेश में आना शुरू हो गया था। लेकिन उन्हें भगवती नगर आधार शिविर तक नहीं पहुंचने दिया गया।

लखनऊ पुलिस ने रचा इतिहास, अंतरराज्यीय गिरोह से 62 लग्जरी कारें की बरामद

सोमवार को लखनपुर में पुलिस ने किसी भी यात्री वाहन को नहीं आने दिया। उन्हें वापस लौटा दिया गया था।

दशनामी अखाड़ा के महंत दिपेंद्र गिरि के नेतृत्व में संत महात्माओं का एक जत्था आज सुबह जय बाबा बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी, हर हर महादेव का जयघोष करते हुए पवित्र छड़ी मुबारक लेकर मां शारिका के दरबार पहुंचा।

महंत दिपेंद्र गिरि ही पवित्र छड़ी मुबारक के संरक्षक है। भगवान अमरेश्वर की पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के प्रवेश और छड़ी मुबारक के पूजा किए जाने पर पवित्र गुफा में मुख्य दर्शन और यात्रा के समापन का विधान है।

Exit mobile version