नई दिल्ली| एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन के खिलाफ अश्लीलला फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मिलिंद ने 55वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह गोवा बीच पर न्यूड होकर दौड़ते नजर आए थे। अब इस मामले में गोवा पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज की है।
साउथ गोवा के एसपी पंकज कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और आईटी टेक्नोलॉजी के अन्य सेक्शंस के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले में मिलिंद सोमन की तरफ से अभी तक कोई बयान नही आया है।
जो बाइडन का राष्ट्रपति चुनाव में जीत का 270 का आंकड़ा पक्का, ट्रंप की विदाई तय
मालूम हो कि इससे पहले मॉडल-एक्टर पूनम पांडे के खिलाफ भी गोवा में FIR दर्ज की गई थी। पूनम पर आरोप है कि उन्होंने चापोली डैम पर अश्लील फोटो और वीडियो शूट किया था। इस केस में पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में दोनों को कैनाकोना ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की तरफ बेल मिल गई थी।
इससे पहले पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर होने पर सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा फूटा था। यूजर्स का कहना था कि अगर पूनम ने गलत किया है तो मिलिंद सोमन कैसे सही हो गए? इसके साथ ही यूजर्स ने पूनम पांडे को सपोर्ट किया था।
स्क्रीन राइटर अपूर्व असरानी ने ट्वीट किया था, ‘हाल ही में पूनम पांडे और मिलिंद सोमन, दोनों ने ही गोवा में अपने कपड़े उतारे। पूनम ने आधे तो मिलिंद ने पूरे कपड़े उतार दिए। पूनम अश्लीलता फैलाने के लिए कानूनी पचड़े में फंस गईं, वहीं मिलिंद को 55 साल की उम्र में फिट बॉडी रखने के लिए तारीफ मिल रही है। मुझे लगता है कि हम महिलाओं के न्यूड होने की तुलना में पुरुषों के न्यूड होने के प्रति अधिक उदार हैं।’