नई दिल्ली| दो महीने से ज्यादा लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया था। सिराज के पिता मोहम्मद गौस 53 बरस के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। सिराज को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने अपने जीवन में कई त्याग किए और कड़ी मेहनत करके सिराज को इस मुकाम तक पहुंचाया।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया है कि सिराज को पिता के निधन के बाद शोक में डूबे परिवार के साथ होने के लिए भारत लौटने का ऑप्शन दिया गया था लेकिन उन्होंने ‘नेशनल ड्यूटी’ के कारण ऑस्ट्रेलिया में रुके रहने का फैसला किया। उनके इस फैसले पर सौरव गांगुली ने उनकी जमकर तारीफ की है।
वसीम जाफर ने मांकडिंग पर मजेदार तरीके से किया आर अश्विन को ट्रोल
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने त्रासदी की इस घड़ी में जीवटता और मजबूत मानसिकता दिखाने के लिए हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के साथ बने रहने और अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों को निभाने का फैसला किया है।
बीसीसीआई उनके दुख को साझा करता है और इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में सिराज का समर्थन करेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोहम्मद सिराज को इस परिस्थिति का सामना करने के लिए मजबूती मिले। मैं इस दौरे पर उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जबरदस्त जीवटता।