उत्तर प्रदेश के आगरा में भीड़ द्वारा पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना से सनसनी फैल गई। दरअसल ताजगंज इलाके में दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने तोरा पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया।
देखते ही देखते लोगों ने चौकी में घुसकर आगजनी और तोड़फोड़ की। यही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस चौकी पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। उग्र भीड़ देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। इसके बाद पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले दागकर उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया. फिलहाल पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर तमाम आलाधिकारी के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है।
अनियंत्रित ट्रक बिजली के खम्बे से टकराया, करंट लगने से चालक की मौत
दरअसल थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर सड़क हादसा हुआ था। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक राहगीर उसकी चपेट में आ गया और दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीर की मौत के बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और अफरा-तफरी मच गई।
लोग जुट गए देखते ही देखते भीड़ उपद्रवी बन गई। इसके बाद कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी गई। देखते ही देखते भीड़ ने चौकी के वाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी। यही नहीं फतेहाबाद रोड पर भीड़ ने जाम लगा दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया।
जानकारी के अनुसार मरने वाले युवक का नाम पवन है। वह ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तभी ट्रैक्टर पलट गया और पवन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अवैध खनन करके ले जा रहा था और पुलिस ने जब पीछा किया तो पवन ने ट्रैक्टर दौड़ाया। इस दौरान ट्रैक्टर पलट गया और पवन की मौत हो गई।
मालगाड़ी ने रचा नया इतिहास, स्पीड में राजधानी एक्सप्रेस को पछाड़ा
इसी बात से गुस्साए लोगों ने इतना बड़ा हंगामा किया। बाद में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
उसके बाद बड़ी संख्या पर पुलिस बल मौके पर आ गया और स्थिति को काबू में किया। वारदात के बाद मौके पर आईजी, एसएसपी समेत तमाम पुलिस बल तैनात किया गया है और पीएसी भी लगाई गई है।