चंडीगढ़। निवर्तमान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Channi) ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा (resignation) राज्यपाल को दे दिया है। उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक बने रहने के लिए कहा है। मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं।
चन्नी ने आगे कहा, ‘हम हमेशा पंजाब की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। हम अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे और जनता के बीच रहेंगे। मैं नई सरकार से पिछले 111 दिनों में जन कल्याणकारी परियोजनाओं और योजनाओं को जारी रखने का अनुरोध करता हूं।’
पंजाब मुख्यमंत्री चन्नी ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, देंगे इस्तीफा
बता दें कि पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने एक, भारतीय जनता पार्टी ने 2, कांग्रेस ने 18, शिरोमणि अकाली दल ने 4 सीट पर जीत दर्ज की है।