Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर, गोंडा, गोरखपुर की घटनाओं के बाद प्रियंका ने दी योगी सरकार को यह सलाह

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा है कि वह जनता के सुकून की खातिर की खातिर कानून व्यवस्था की बदतर हालत को दुरूस्त करने के लिये जरूरी कदम उठायें।

श्रीमती वाड्रा ने लिखा “ कानपुर, गोंडा, गोरखपुर की घटनाएं आपके संज्ञान में होंगी। प्रदेश में अपहरण की घटनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं। कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। इस समय इन मामलों के प्रति पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पूरी मुस्तैदी और दक्षता से कार्यवाही करें। ”

कानपुर देहात में व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या, 20 लाख की मांगी थी फिरौती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करें। जनता परेशान है।

कांग्रेस महासचिव ने पत्र में लिखा है कि गाजियाबाद के व्यवसायी विक्रम त्यागी लगभग एक महीने से गुमशुदा हैं। परिवार की आशंका है कि उनका अपहरण हो गया है। बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस-प्रशासन की तरफ से कोई ठोस ऐक्शन नहीं हो रहा है। दो दिन पहले पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से भी मिला था। वे बहुत ही चिंतित और परेशान हैं। कृपया उनकी मदद करें और पुलिस अधिकारियों को सख़्ती से निर्देशित करें कि पूरी तरह से उनकी सहायता की जाए।

Exit mobile version