हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दे उछले जा रहे हैं। इस चुनाव केंद्र में सत्ताधारी दल सहित बड़े-बड़े नेताओं ने पूरा जोर लगा रहे हैं, उससे पूरे देश की निगाह इस चुनाव पर टिक गई है।
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने पहुंचे बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने मेगा रोड शो किया। रोड शो में भीड़ से उत्साहित शाह ने दावा किया कि इस बार हैदराबाद में बीजेपी का मेयर होगा। उन्होंने रोहिंग्या-और बांग्लादेशियों को निकालने पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी जवाब दिया। कहा कि जब वह संसद में इस पर बात करते हैं तो वह (ओवैसी) हाय तौबा मचाते हैं।
#WATCH When I take action then they create ruckus in Parliament. Tell them to give in writing that Bangladeshis & Rohingyas have to be evicted… who takes their side in Parliament?: Home minister Amit Shah on Owaisi's remark 'If there're illegal Rohingyas here,what is HM doing?' pic.twitter.com/i4Lppa7J72
— ANI (@ANI) November 29, 2020
उन्होंने ओवैसी के एक बयान में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब मैं कार्रवाई करता हूं तो वो संसद में हंगामा खड़ा करते हैं। उन्हें लिखित में देने के लिए कहें कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्यों को बेदखल करना है…संसद में उनका पक्ष कौन लेता है?
हैदराबाद चुनाव: केसीआर जनता से बोले-‘शहर को विभाजनकारी ताकतों से बचाएं’
बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने बीजेपी तेलंगाना के प्रेसिडेंट और सासंद बांदी संजय बयान पर कहा था कि यदि यहां अवैध रूप से रोहिंग्या रहे हैं, तो गृह मंत्री क्या कर रहे हैं? बता दें कि भारतीय जनता पार्टी, तेलंगाना के प्रेसिडेंट और सासंद बांदी संजय ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि यदि उनकी पार्टी 1 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के बाद ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में सत्ता में आती है तो मुस्लिम बहुल पुराने हैदराबाद शहर में ‘सर्जिकल स्ट्राइक्स’ करेगी और अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और पाकिस्तान समर्थक लोगों को यहां से बाहर निकाला जाएगा।
अब रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ कुल्हड़ में मिलेगी चाय, प्लास्टिक कप बैन
इसके अलावा हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के बाद कहा कि हम हैदराबाद को ‘निज़ाम संस्कृति’ से मुक्त करेंगे और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ एक आधुनिक और नए शहर के निर्माण की दिशा में काम करेंगे। हम बिना किसी तुष्टिकरण के इसे वंशवादी राजनीति से दूर करेंगे। हैदराबाद में आईटी हब बनने की क्षमता है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नगर निगम द्वारा किया जाना है, भले ही धन राज्य और केंद्र द्वारा दिया गया हो। टीआरएस एंड कांग्रेस के तहत वर्तमान निगम इसके लिए सबसे बड़ी बाधा है।
शाह ने यह भी कहा कि मैं बीजेपी को अपार समर्थन दिखाने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं रोड शो के बाद आश्वस्त हूं कि इस बार भाजपा अपनी सीटों को बढ़ाने या अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए नहीं लड़ रही है। इस बार हैदराबाद के मेयर हमारी पार्टी से होंगे।