अहमदाबाद। तमिलनाडु टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेला और अपनी लय बरकरार रखी जिसे टीम को खिताब हासिल करने में मदद मिली।
तमिलनाडु ने बड़ौदा को रविवार को सात विकेट से हराकर 14 साल के अंतराल के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीता था। कप्तान कार्तिक के नेतृत्व में टीम को खिताबी जीत हासिल हुई और कप्तान ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि टीम ने टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
Budget 2021: बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, जानिए यहां
कार्तिक ने कहा, “पिछले साल मिली हार से हम काफी निराश थे। लेकिन इस साल हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी लय बरकरार रखी। टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी जो फिलहाल भारतीय टीम में हैं वो पिछले साल हमारे लिए इस टूर्नामेंट में खेले थे। जैसे यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं, वैसे ही मुझे यकीन है कि कई और खिलाड़ी यहां से उस स्तर पर जाएंगे। इस सत्र में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।”
Budget 2021: उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और परिवारों को जोड़ा जाने का ऐलान
उन्होंने कहा, “हम देश के लिए कई खिलाड़ी दे सकते हैं और यह संकेत है कि टीम बेहतर करेगी। इस दौरान आप खिलाड़ियों को लंबे समय तक समझ सकते हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हमारे राज्य स्तर के खिलाड़ी देश के लिए खेलें।
अहमदाबाद का सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। पिच और आउटफील्ड काफी अच्छी थी। इस मैदान पर आईपीएल कराना बेहतर होगा। सहायक स्टाफ ने भी काफी बेहतर कार्य किया है। मैं गुजरात क्रिकेट संघ को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने जैव सुरक्षा में हमारा पूरा ध्यान रखा।”