कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या के उप निदेशक कृषि अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शाही अयोध्या के भ्रमण पर गए थे।
शाही ने फोन कर बताया कि वहां पहुंचने पर शिकायत मिली कि अशोक कुमार समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं और किसानों की समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं लेते हैं।
शाही ने बताया उपनिदेशक कृषि से जब किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लंबित आवेदन पत्रों से संबंधित कार्यवाही के बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
UP बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने के फार्मूले को CM योगी ने दी मंजूरी
इनवैलिड आधार नंबर, मिसमैच इंफॉर्मेशन आदि के प्रकरण को लेकर भी जानकारी नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उप निदेशक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।