Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वायुसेना प्रमुख भदौरिया बोले-राफेल दुश्मनों पर पड़ेगा भारी, बढ़ी हमारी ताकत

वायुसेना प्रमुख भदौरिया Air Force chief Bhadoria

वायुसेना प्रमुख भदौरिया

नई दिल्ली। राफेल लड़ाकू विमान गुरुवार को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया है। इस मौके पर अंबाला एयरबेस पर आयोजित कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि राफेल जहां भी और जब भी तैनात होगा, वह दुश्मनों पर भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए राफेल को वायुसेना में शामिल करने का इससे उपयुक्त समय नहीं हो सकता था।

मास्क पहनकर साइकलिंग करते हुए नजर आए सलमान खान, फोटो हो रही वायरल

बता दें कि भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच आज पांच राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल हो गए हैं। विमानों को वायुसेना में शामिल करने के लिए एयरबेस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

मनोज बाजपेयी का सॉन्ग ‘बंबई में का बा’ रिलीज होते ही हुआ वायरल

इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पर्ली सहित चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। राफेल के वायुसेना में शामिल होने से इसकी ताकत में इजाफा होगा। भारत ने लगभग चार साल पहले फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने को लेकर डील की थी।

Exit mobile version