नयी दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के बाद आपातकालीन स्थिति में चेन्नई में आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी और विमान में सवार कई सांसदों की जान बाल-बाल बच गयी।
विमान (Air India) से यात्रा कर रहे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस हवाई सफर को अत्यंत डरावना बताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर अनुभव साझा करते हुए एक पोस्ट में उड़ान संख्या एआईं 2455 की यात्रा को अत्यंत कष्टप्रद बताया और कहा कि इस यात्रा में वे ‘त्रासदी के बेहद करीब’ पहुंच गए थे।
सांसद ने बताया भयावह अनुभव
उन्होंने लिखा, “उड़ान पहले से ही विलंब थी। एयर इंडिया (Air India) के इस विमान में कई सांसद और सैकडों यात्री थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हमें अभूतपूर्व स्थिति का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। लगभग दो घंटे तक हम उतरने की अनुमति का इंतज़ार करते हुए हवाई अड्डे के चक्कर लगाते रहे।
विमान के लैंड करने का पहला प्रयास में दिल दहला देने वाली बात सामने आयी कि उसी रनवे पर एक और विमान था। कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया और सौभग्य से हम सकुशल बच गए।”
श्री वेणुगोपाल ने आगे लिखा, “यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती इसलिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी टैग किया और उनसे घटना की जांच करने, जवाबदेही तय करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ऐसी चूक दोबारा न हो।”
एयर इंडिया (Air India) का जवाब आया सामने
केसी वेणुगोपाल के बयान के बाद अब एयर इंडिया (Air India) का बयान भी सामने आया है। एयर इंडिया ने कहा, हम साफ करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर फ्लाइट को मोड़ना एक संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की वजह से एहतियाती कदम था। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान चेन्नई एटीसी ने गो-अराउंड का निर्देश दिया था, इसकी वजह से विमान को वापस ऊपर उठाया गया। रनवे पर किसी और विमान के मौजूद होने की वजह से ऐसा नहीं किया गया था।
एयर इंडिया (Air India) ने आगे कहा, पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं और इस मामले में, उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया। हम समझते हैं कि ऐसा अनुभव परेशान करने वाला हो सकता है और हमें इस आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। हालांकि, सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है।