Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हवाई यात्रा साल के अंत तक कोरोना पूर्व स्थिति में पहुंचने की उम्मीद

हवाई यात्रा

हवाई यात्रा

नई दिल्ली| नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को विश्वास जताया कि हवाई यात्रा इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक कोविड-19 के पहले वाली स्थिति में पहुंच जाएगी।

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) द्वारा आयोजित ‘डेक्कन डायलॉग’ को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि हमने नागर विमानन क्षेत्र को 25 मई को खोला था और एक दिन में 30,000 लोग यात्रा कर रहे थे। दिवाली से ठीक पहले ढाई लाख लोगों ने हवाई यात्रा की। हम पहले ही 70 फीसदी क्षमता को खोल चुके हैं।

रणवीर सिंह को बताया मोतीचूर का लड्डू और दीपिका पादुकोण को गाजर का हलवा

अब सहकर्मियों से कहा गया है कि इसे 80 प्रतिशत करें। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस साल के अंत, 31 दिसंबर तक या नए साल से पहले या दूसरे हफ्ते तक हम कोविड-पूर्व स्थिति में वापस आ जाएंगे। हालांकि यहां पहुंचने के लिए जरूरी है कि मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत किया जाए।

Exit mobile version