प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एयरफोर्स के सिपाही ने गुरूवार रात में सन्तरी पोस्ट के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
बागपत जनपद के बलई थाना क्षेत्र के मलईकला गांव निवासी सागर उज्जवल 21वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह एयर फोर्स में बतौर सिपाही के पद पर कार्यरत था।
पुलिस के मुताबिक गुरूवार रात सन्तरी पोस्ट के अन्दर ड्यूटी के दौरान सागर उज्जवल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी होते ही एयरफोर्स के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि उसने आत्महत्या क्यों की, इस सवाल का जवाब एयरफोर्स के अधिकारी ही दे सकते हैं।