Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Jio के इन प्लान को टक्कर देने के लिए Airtel-Vi ने लॉन्च किए शानदार डेटा प्लान

airtel-jio-vi-bsnl

BSNL

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई शानदार बेनिफिट वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। इसी कड़ी में कुछ हफ्तों पहले रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को नो-डेटा लिमिट वाले पांच प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था। ये प्लान 127 रुपये से 2,397 रुपये के बीच आते हैं। जियो के इन प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी यूजर्स के लिए कुछ शानदार डेटा बेनिफिट्स वाले प्लान को लॉन्च किया।

प्राइवेट कंपनियों से मिल रही कड़ी टक्कर से निपटने के लिए बीएसएनएल ने भी नो-डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है। तो आइए जानते हैं कि 500 रुपये से कम की कीमत में कौन सी टेलिकॉम कंपनी यूजर को सबसे ज्यादा फायदा दे रही है।

15 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी बिना डेली डेटा लिमिट के 12जीबी ऑफर कर रही है। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

WhatsApp के इतने लाख यूजर्स का अकाउंट हुआ बैन, जानें पूरा मामला

इस प्लान में कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 25जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इस डेटा को यूजर एक दिन में भी खर्च कर सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान में भी कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।

जियो का यह प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी इंटरनेट चलाने के लिए इस प्लान में कुल 50जीबी डेटा ऑफर कर रही है, जो नो-डेली डेटा लिमिट बेनिफिट के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।

इस प्लान में कंपनी 60 दिन की वैलिडिटी के साथ टोटल 100जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का भी फायदा होता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी Eros Now का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।

आपकी रसोई कि शान बढ़ाएगा ‘स्मार्ट सिलेंडर’, जानिए इसकी खासियत

84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको कुल 6जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 900 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान की खासियत है कि इसके सब्सक्राइबर्स को एक महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में ऐमजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के एक महीने का फ्री ट्रायल शामिल है।

60 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले एयरटेल के इस प्लान में आपको बिना डेली डेटा लिमिट के कुल 50जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 फ्री एसएमएस और एक महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल मिलेगा।

एक्टर जिमी शेरगिल की वेब सीरीज ‘चूना’ पर टूटा कोरोना का कहर, शूटिंग रुकी

एयरटेल का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी और 30जीबी डेटा के साथ आता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी कंपनी ऐमजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है।

वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 2जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस का भी फायदा होगा।

56 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको कुल 4जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 600 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रही है।

यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एक हजार फ्री एसएमएस के साथ कुल 6जीबी डेटा मिलेगा।

 

Exit mobile version