नई दिल्ली| बच्चन परिवार के लिए जुलाई 2020 का महीना काफी मुश्किलों भरा रहा। इस दौरान अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन, सभी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। कुछ समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती रहे, बाद में होम क्वारंटाइन पर रहे। ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं। हाल ही में टीचर्स डे के मौके पर जरा देर से ही सही लेकिन ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या बच्चन की एक फोटो शेयर की।
दिलीप ताहिल ने साधा कंगना पर निशाना, बोले-दूसरों को जज करने से पहले खुद का ड्रग टेस्ट करवाएं
इस फोटो में आराध्या राय बच्चन ने टीचर्स के लिए एक नोट लिखा है, जिसे हाथ में पकड़कर वह पोज देती नजर आ रही हैं। आराध्या राय बच्चन की यह फोटो फैन्स को खूब पसंद आ रही है। वह ऐश्वर्या की पोस्ट पर कॉमेंट कर आराध्या की तारीफ कर रहे हैं। कोविड-19 के बाद ऐश्वर्या ने आराध्या की यह पहली पोस्ट शेयर की है।
बता दें कि ऐश्वर्या इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रही हैं। वह साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खान में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
शाहरुख अपने बेटे और अमिताभ बच्चन की नातिन आराध्या बच्चन का नाम लेते हैं। जिसके बाद काजोल कहती हैं, अबराम, आराध्या से छोटा है। काजोल की इस बात का शाहरुख तुरंत जवाब देते हैं, प्यार में उम्र नहीं देखी जाती।
संदीप सिंह ने सुशांत के साथ हुई चैट को किया शेयर, बोले- ‘सॉरी भाई, मेरी खामोशी……….’
बता दें कि साल 2018 में बिग बी ने आराध्या के बर्डथे पर अबराम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, शाहरुख खान के नन्हे अबराम, जो ये सोचते और विश्वास ही नहीं करते बल्कि पूरी तरह से ये मानते हैं कि मैं शाहरुख खान का पिता हूं। साथ ही वह इस बात से हैरान रहते हैं कि मैं शाहरुख के घर में उनके साथ नहीं रहता हूं।