बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने यशराज बैनर की सुपरहीरो फिल्म साइन की है, जिससे अहान पांडे (Ahaan Pandey) डेब्यू करेंगे। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि अजय देवगन बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। हालांकि इस फिल्म में वे सुपरविलेन का किरदार निभाने वाले थे।
एजाज खान के दूसरे धर्म में होने से घबरा रहीं हैं पवित्रा पुनिया की ‘माँ’
रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकार हैं, जिनके पास इस समय बहुत सारी फिल्में हैं। उनका कहना है कि सारी फिल्मों को तारीखें देना बहुत मुश्किल है, जिस कारण अजय देवगन ने यशराज की सुपरहीरो फिल्म छोड़ने का फैसला किया है।
मशहूर कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर हुए कोरोना पॉटिजिव
हंगामा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा की यह सुपरहीरो फिल्म काफी समय से अटकी पड़ी है। इसके लिए उन्होंने अजय देवगन से बात की थी, जो इसमें सुपरविलेन का किरदार निभाते लेकिन डेट्स की परेशानी के चलते उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया है। अजय देवगन के पास इन दिनों बहुत सारी फिल्में हैं और आदित्य चोपड़ा सिंघम के साथ जिन तारीखों में शूटिंग करना चाहते हैं, उनमें वो शूटिंग करने में असमर्थ हैं।