Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजय देवगन ने शेयर की भावुक कविता, सुनकर रो पड़े अक्षय

Ajay Devgan

Ajay Devgan

अजय देवगन ने अपनी इस कविता को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने देशभक्ति और देश के जवानों से जुड़ी कई बातें कहीं हैं। फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के टीजर में इसी कविता की लाइनें अजय देवगन की आवाज में सुनाई दी थी- ‘मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ये शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही।’

अब अजय देवगन ने 2 मिनट 3 सेकेंड की यह पूरी कविता रिलीज कर दी है, जिसको अक्षय कुमर ने भी शेयर किया है।

अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी में हम भारतीय सेना की बहादुरी को दिखेंगे। फिल्म के रिलीज होने से पहले एख वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अजय देवगन एक कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

उनकी कविता ‘सिपाही’ को सुनकर अक्षय कुमार भी बेहद इमोशनल हो गए हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण ने एक अपने सोशल एकाउंट पर एक अजीबो गरीब वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स डर रहे हैं तो कई लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर इस वीडियो में है क्या।

राज कुंद्रा को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

इस वीडियो में दीपिका एक फ्रेम में अजीब पोज देती दिख रही हैं लेकिन अचानक कैमरा फ्रेम पर जूम होता है और दीपिका की तस्वीर जिंदा हो जाती है, वो जोर-जोर से सांस लेती नजर आती हैं। इस बीच अचानक दूसरी दीपिका आती हैं और उसे शीशे की तरह नष्ट करके खुद पोज देने बैठ जाती हैं।

Exit mobile version