Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजित हत्याकांड: पुलिस को मिली राजेश तोमर की 20 घंटे की कस्टडी

Ajit Murder Case

Ajit Murder Case

राजधानी के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड मामले में निरुद्ध मुल्जिम राजेश तोमर को अदालत ने 20 घंटे के लिए पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है।

कस्टडी रिमांड की यह अवधि आठ व नौ अप्रैल की सुबह नौ बजे से सांय सात बजे तक होगी। प्रभारी सीजेएम पूर्णिमा सागर ने यह आदेश इस मामले के विवेचक व थानाध्यक्ष विभुतिखंड चंद्रशेखर सिंह की अर्जी पर दिया है।

साढ़े सात करोड़ की मार्फिन के साथ सात तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

विवेचक ने इस मुल्जिम का पांच दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर करने की दरख्वास्त की थी। यह कहते हुए कि इस घटना में घायल होने के बाद इसे डस्टर कार से जिस रास्ते से अपार्टमेंट लाया गया था, उसका भौतिक सत्यापन कराना है।

इसने सुलतानपुर में जहां इलाज कराया था, उसकी भी जानकारी हासिल करनी है। घटना में प्रयुक्त आला कत्ल की बरामदगी करानी है। इस घटना में शामिल मुल्जिमों के छिपने के स्थानों को भी चिन्हित कराना है।

Exit mobile version